नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया

 


" alt="" aria-hidden="true" />सिंचाई नाले के किनारे किया गया पौधारोपण


आप सेक्टर 34 से गुजर रहे सिंचाई नाले के किनारे स्थित पट्टिका  पर उद्यान विभाग नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया अध्यक्ष केके जैन द्वारा बताया गया कि सेक्टर 34 के पांच अपार्टमेंट के किनारे होकर सिंचाई नाला गुजर रहा है इन पांच अपार्टमेंट के निवासियों को नाले की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी के मद्देनजर यह कार्यक्रम रखा गया महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कुल 200 पेड़ लगाए जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से टिकोमा मौलश्री, पिलखन चंपा,हरसिंगार आदि के पौधे हैं अधिकतर पौधे खुशबूदार किस्म के हैं ताकि नाले से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सके इस दौरान अध्यक्ष केके जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार उप निदेशक उद्यान राजेंद्र सिंह उद्यान निरीक्षक कंवरपाल सिंह केके भाटिया गिरीश गोविल आदि उपस्थित रहे



Popular posts
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से
कोरोना से बचाव हेतु एमिटी विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर की कक्षाये स्थगित विश्व स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय में सभी रूबरू कक्षा गतिविधियों को कल शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए आनलाइन कक्षाये अगले सप्ताह से निर्धारित होगीं जिससे छात्रों का अकादमिक नुकसान ना हो।
ऑटो / यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2.85 लाख यूनिट रही, पिछले 12 महीने में पहली बार इजाफा