किसान एकता संघ का प्रथम स्थापना दिवस सेक्टर 31 निठारी में धूमधाम से मनाया गया

किसान एकता संघ का प्रथम स्थापना दिवस सेक्टर 31 निठारी में धूमधाम से मनाया गया" alt="" aria-hidden="true" />। किसान एकता संघ के युवा महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति के संयोजन में हुए कार्यक्रम में किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने समाज के गणमान्य लोगों के साथ केक काटकर एवं एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर किसान एकता संघ के संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने कहा कि किसान एकता संघ के स्थापना का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को उनकी पीड़ा को अधिकारियों व शासन स्तर तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का निदान करना है। किसानों की आवाज को हर स्तर से दवाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में किसान एकता संघ उनकी आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने का काम करेगा।
 इस अवसर पर अतिथि के रूप में आमंत्रित सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसान एकता संघ के स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि यह संगठन इसी तरह ईमानदारी के साथ अन्नदाता किसानों की आवाज को बुलंद करता रहेगा। नोएडा  सहित पूरे जिले में किसान अपनी समस्याओं को लेकर  लगातार धरनारत हैं ऐसे में 
संगठन अपनी निर्णायक भूमिका अदा कर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराए।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति ने कहा कि हमारा संगठन किसानों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा ततपर रहता है। किसानों की समस्या के समाधान के लिए हम हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर ललित अवाना, भजन कुमार, आरती पाल, पिंटू प्रजापति, रूबी पाल, मुन्नीलाल बघेल, महावीर पाल, फैजान सैफ़ी, जीवन सरकार, यशपाल यादव, रामपाल, प्रकाश प्रजापति, सुरेश बघेल, विनोद कुमार, बिजेंद्र, कालू सिंह, प्रताप प्रजापति, राहुल, संदीप प्रजापति, विवेक बघेल, बॉबी यादव, श्रीकांत शर्मा, उदय यादव, सुनील कुमार, प्रकाश प्रजापति, कौशल बघेल, रवि प्रजापति, सचिन बघेल सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts
नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया
Image
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से
कोरोना से बचाव हेतु एमिटी विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर की कक्षाये स्थगित विश्व स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय में सभी रूबरू कक्षा गतिविधियों को कल शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए आनलाइन कक्षाये अगले सप्ताह से निर्धारित होगीं जिससे छात्रों का अकादमिक नुकसान ना हो।
ऑटो / यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2.85 लाख यूनिट रही, पिछले 12 महीने में पहली बार इजाफा