ऑटो / यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2.85 लाख यूनिट रही, पिछले 12 महीने में पहली बार इजाफा

नई दिल्ली. यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2 लाख 85 हजार 27 यूनिट रही। पिछले साल अक्टूबर में 2 लाख 84 हजार 223 यूनिट थी। पिछले 12 महीने में पहली बार यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए। उसका कहना है कि नवंबर और दिसंबर में भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।


 


मोटरसाइकिल की बिक्री में 16% गिरावट


हालांकि, यूटिलिटी वाहनों, छोटी कारों और परिवहन वाहनों को छोड़ सभी कैटेग्री के वाहनों की बिक्री में गिरावट आई। कारों की कुल बिक्री पिछले महीने 6.34% घटकर 1 लाख 73 हजार 649 यूनिट रह गई। अक्टूबर 2018 में 1 लाख 85 हजार 400 यात्री वाहन बिके थे। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 15.88% घटकर 11 लाख 16 हजार 970 यूनिट रही। मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री में 14.43% कमी आई। यह अक्टूबर 2018 में बिक्री (20 लाख 53 हजार 497 यूनिट) के मुकाबले 17 लाख 57 हजार 264 यूनिट रही। कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में पिछले महीने 23.31% कमी आई।


Popular posts
नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया
Image
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से
कोरोना से बचाव हेतु एमिटी विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर की कक्षाये स्थगित विश्व स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय में सभी रूबरू कक्षा गतिविधियों को कल शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए आनलाइन कक्षाये अगले सप्ताह से निर्धारित होगीं जिससे छात्रों का अकादमिक नुकसान ना हो।