अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से

चेन्नई. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएन शेषन का रविवार को निधन हो गया। 87 वर्ष के शेषन ने कार्डियक अरेस्ट के बाद चेन्नई में अंतिम सांस ली। भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का पूरा नाम तिरुनेलै नारायण अय्यर शेषन था। वह 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर, 1996 तक इस पद पर रहे।


शेषन के बारे में कहा जाता था- राजनेता भगवान से डरते हैं, या शेषन से
टीएन शेषन यानी तिरुनेलै नारायण अय्यर शेषन का जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था। टीएन शेषन ने 1990 से लेकर 1996 तक मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। इस दौरान उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली में कई बदलाव किए। मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत भी भारत में उन्हीं के द्वारा शुरू की गई थी। 1996 में उन्हें रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उनके विषय में प्रसिद्ध था, 'राजनेता सिर्फ दो लोगों से डरते हैं, एक भगवान और दूसरे शेषन'।


Popular posts
नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया
Image
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
कोरोना से बचाव हेतु एमिटी विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर की कक्षाये स्थगित विश्व स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय में सभी रूबरू कक्षा गतिविधियों को कल शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए आनलाइन कक्षाये अगले सप्ताह से निर्धारित होगीं जिससे छात्रों का अकादमिक नुकसान ना हो।
ऑटो / यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2.85 लाख यूनिट रही, पिछले 12 महीने में पहली बार इजाफा